कुंथुनके प्रतिपाल कुंथ जग , - तार सारगुनधारक हैं। Kunthun के pratipaal kunth Jag Taar Saargundharak hain

कुंथुनके प्रतिपाल कुंथ जग , - तार सारगुनधारक हैं।
वर्जितग्रन्थ कुपंथवितर्जित, अर्जितपंथ अमारक हैं। टेक ॥

जाकी समवसरन बहिरंग, - रमा गनधार अपार कहैं।
सम्यग्दर्शन-बोध-चरण-अध्यात्म-रमा-भरभारक हैं ।।१।।

दशधा धर्म पोतकर भव्यन, को भवसागर तारक हैं।
वरसमाधि-वन-घन विभावरज, पुंजनिकुंजनिवारक हैं ॥ २ ॥

जासु ज्ञाननभ में अलोकजुत- लोक यथा इक तारक हैं।
जासु ध्यान हस्तावलम्ब दुख-कूपविरूप उधारक हैं ॥ ३ ॥

तज छखंडकमला प्रभु अमला, तपकमला आगारक हैं।
द्वादशसभा-सरोजसूर भ्रम, - तरु अंकूर उपारक हैं ॥ ४ ॥

गुणअनंत कहि लहत अंत को ? सुरगुरुसे बुध हारक हैं।
नमें ‘दौल’ हे कृपाकंद, भवद्वंद टार बहुबार कहैं ॥ ५।।

अर्थ:

भगवान कुंथुनाथ ! कुंथु जैसे छोटे-छोटे सभी जीवों के रक्षक अर्थात् समस्त जीव समूह की रक्षा करनेवाले हैं। आप जगत से तारनेवाले और गुणों के सार को धारण करनेवाले हो । कुपंथ का ज्ञान देनेवाले ग्रन्थों को त्यागने और अहिंसा के मार्ग का प्रतिपादन करनेवाले हो।

जिनके समवसरणरूपी बाह्य वैभव लक्ष्मी का वर्णन अपार है, जिनका वर्णन गणधरदेव करते हैं। आप अंतरंग से सम्यक्दर्शन, ज्ञान, चारित्र और अध्यात्म के वैभव से भरपूर हैं।

दशधर्म रूपी जहाज के द्वारा आप भव्यजनों को संसार- समुद्र से तारनेवाले हैं। समाधिरूपी गहनवन को ग्रहणकर, विभाव से भरे जंगल से बाहर निकालनेवाले हैं अर्थात् विभाव से छुड़ानेवाले हैं।

जिनके ज्ञानरूपी आकाश में लोक और अलोक युगपत (एकसाथ ) स्पष्ट दिखाई देते हैं। जिनके ध्यानरूपी हाथ का सहारा, आलंबन दुःखों के कुएँ से बचानेवाले हैं।

छह खंड की राजलक्ष्मी को छोड़कर आप मलरहितता के लिए, कर्ममल को नाश करने के लिए, तपरूपी लक्ष्मी के साक्षात् आवास हैं, स्थान हैं अर्थात् तपरूपी लक्ष्मी के धारक हैं। भ्रमरूपी वृक्ष के उगते हुए अंकुरों को उपाड़नेवाले, नष्ट करनेवाले व समवसरन की बारह सभारूपी कमल को प्रफुल्लित करनेवाले, खिलानेवाले सूर्य हैं।

बृहस्पति समान गुरु भी आपके अनन्त गुणों का संपूर्ण वर्णन करने में समर्थ नहीं हैं अर्थात् वे भी गुणानुवाद कहते-कहते थककर असमर्थ रहे हैं। दौलतराम जी बारंबार यह विनती करते हैं कि हे कृपासिंधु। मुझे इस संसार के दुःखों से मुक्त करो, इनसे दूर करो ।

भजन सोर्स: दौलत विलास
अर्थ सोर्स: दौलत भजन सौरभ
रचयिता: पंडित श्री दौलतराम जी