कितना सुंदर तेरा द्वारा
कितना सुंदर तेरा द्वारा, यहीं बिता दूं जीवन सारा
तेरे दरश की लगन से, हमें आना पड़ेगा इस दर पे दुबारा…
भूतकाल प्रभु आपका, वह मेरा वर्तमान।
वर्तमान जो आपका, वह भविष्य मम जान।।
नित प्रतिदिन हम मंदिर आए… मोक्षमार्ग में हम लग जाएं…।
भक्तों को है सहारा, हमें आना पड़ेगा।।
इस दर पे दुबारा…