कभी न भूलना- kabhi na bhoolna

आत्मदेव को कभी न भूलना,
हिंसा कभी नहीं करना ।।

सिद्ध प्रभूको कभी न भूलना,
झूठी बात कभी नहीं करना ।।

गुरुकी स्तुति करना न भूलना,
चोरी कभी नहीं करना ।।

शास्त्र जहाँ तहाँ कभी न रखना,
रात्रिभोजन कभी न करना ।।

सदा शान्त, संतोषी रहना,
ममता कभी नहीं करना ।।

इन बातों को जरूर मानना,
इतना तू अवश्य करना ।।

3 Likes