जीवन पथ दर्शन - ब्र. श्री रवीन्द्र जी 'आत्मन्' | Jeevan Path Darshan


20. स्वच्छता निर्देश :arrow_up:

1. स्वच्छता के नाम पर कषाय न करें। फिनाइलादि हिंसक सामग्री का प्रयोग न करें। अनावश्यक पानी, साबुन आदि खर्च न करें। स्वाध्यायादि को गौण न करें।

2. प्रात: उठकर बिस्तर वैसे ही न छोड़े, उठाकर व्यवस्थित रखें। चादर, कवर आदि जो गंदे हों तो धोने के लिए निकालें। झाडू व्यवस्थित यत्नाचार पूर्वक लगावें। अलमारी, तख्त, चौकी, खिड़की, दरवाजे को कपड़े से साफ करें।

3. समय-समय पर दीवालें, छत, उपकरणादि भी साफ करते रहें । झाडू, सूप आदि भी व्यवस्थित रखें।

4. सामान यथास्थान व्यवस्थित ही रखें, चाहें जहाँ नहीं छोड़े, ना विखरायें।

5. स्नान के बाद बाल्टी, तसला, लोटा, साबुन, डिब्बा, ब्रुशादि भी पोंछ कर रखें। बर्तन समय पर माँजें । वस्त्रों, उपकरणों एवं पुस्तकों से गंदे हाथ न लगायें। अनावश्यक निशान न लगायें, चाहे जैसे मोड़े नहीं, कवर चढ़ावें, झाड़ते पोंछते एवं धूप दिखाते रहें।

7. खाद्य सामग्री को भी समय-समय पर धूप दिखाकर शोधन करते रहें।

8. बर्तन जूठे न छोड़े, चाहे कहीं थूकें नहीं, गंदे हाथ धोकर कपड़े से पोछे। जूते आदि भी व्यवस्थित ही उतारें।

9. बरसात में छतों, नाली आदि की सफाई पहले से ही कर दें। अनावश्यक सामग्री खुले स्थान से हटा दें, जिससे जीवों की उत्पत्ति अनावश्यक रूप से न हो सके।

10. मानसिक स्वच्छता- सत्-असत् विवेक, सत्संगति, सद्विचार, स्वाध्याय, तात्त्विक-वस्तुनिष्ठ चिंतन, सात्त्विक आहार-विहार, कर्तव्य पालन, परोपकार, भक्ति, संयम, सेवा और दोष होने पर प्रायश्चित्तादि से मन स्वच्छ, स्वस्थ एवं प्रसन्न रहता है।

11. आत्म साधना से मन स्थिर होता है और सच्ची प्रसन्नता मिलती है।

3 Likes

21. दान निर्देश :arrow_up:

  1. दान में न्यायोपार्जित धन एवं उपयोगी सामग्री बहुमान पूर्वक दें।

  2. विवेक पूर्वक उपयोगिता एवं पात्रादि का निर्णय करके देखें।

  3. धनादि देने के साथ-साथ आत्मीयता से उचित सलाह अवश्य देवें।

  4. दान हेतु धन तो दें ही, स्वयं विनम्र होकर, आहारादि क्रियाओं में सहभागी भी होवें।

  5. बच्चों को भी दान एवं दया के सम्यक् संस्कार दें । पात्र दान और सेवा कार्य उन्हें देखने भी दें और उन्हें सहभागी भी बनायें। स्वयं करने के लिए निर्देश एवं प्रोत्साहन दें। उनके नाम से अलग-अलग प्रसंगों पर अलग-अलग रसीद बनवायें। बड़ों के नाम से भी दान करें और रसीद उन्हें अवश्य दिखायें, जिससे संतोष हो कि घर में उनका भी सम्मान है।

  6. स्वयं के व्यक्तिगत फण्ड भी बनायें, जिससे गुप्त दान भी किये जा सकें।

  7. त्यागीजनों को श्रद्धा, भक्ति एवं यथायोग्य आदर सहित आवास, शिक्षा, धार्मिक ज्ञानाभ्यास, प्रासुक चिकित्सा एवं अन्य व्यवस्थाओं में उदारता एवं निष्पृहता पूर्वक सहयोग करें; जिससे वे जीवन में भी निश्चिंत एवं स्वस्थ रहकर, स्वयं आराधना कर सकें और समाज को भी उनका लाभ मिल सके।

  8. दान के नाम पर अनावश्यक प्रदर्शन कदापि न करें। महँगे कपड़े या शीघ्र खराब हो जाने वाली घड़ी, टार्च, टेप आदि; हल्की गुणवत्ता की मेवा; बिना मौसम के फल; हल्की पेंसिलें, मंहगी डायरियाँ, बैग आदि न दें।

  9. अभिमान पूर्वक प्रदर्शन न करें। स्वागत, सत्कार, माल्यार्पण न करायें, दृढ़ता पूर्वक इनका निषेध करें।

  10. बार-बार न कहलवायें । स्वयं धन्यवाद दें एवं आभार मानें तथा कहें कि भविष्य में भी इसीप्रकार अवसर देते रहें।

  11. ध्यान रखें - भावुकता या अभिमान के कारण आप पात्र दान से वंचित हो जायेंगे; कार्य तो होंगे ही।

  12. समाजोन्नति, साधर्मीजनों का व्यक्तिगत सहयोग एवं लोकोपकारी कार्य भी विवेक एवं उदारता पूर्वक करें ।

  13. कमजोर वर्ग के लिए निर्दोष शिक्षा, चिकित्सा एवं आजीविका योजनाबद्ध ढंग से करें एवं करायें।

  14. दान देने पर भी, यदि सदुपयोग होता न देखें तो भी निंदा न करें, पछतावा न करें। योग्यता का विचार करते हुए, माध्यस्थ भाव से विरक्त हो जावें।

  15. कान के कच्चे न बनें, परस्थिति समझे। शंका होने पर अधिकृत जानकारी करके, निर्णय करें। हो सकता है कि किन्हीं कारणों, सरकारी उलझनों या अनुभव न होने से अधिक धन लग गया हो। किसी के सीधेपन से या अनजाने कोई भूल हो गई हो। अन्यथा आरोप न करें।

  16. शिकायतें न करते हुए सुझाव एवं सहयोग करने की प्रवृत्ति बनायें।

  17. अच्छे कार्यकर्ताओं का अपवाद करके, न उन्हें हतोत्साहित करें, न स्वयं तीव्र पाप कर्मों का बंध करें ।

  18. किसी विशेष दान का हठ न करते हुए, जहाँ जो आवश्यक दिखे, वह करें। जैसे - मंदिर, मूर्ति, वेदी पहले से हो तो पाठशाला, पुस्तकालय, वाचनालय, साधर्मी निवास में उपकरणादि दें। बड़ी-बड़ी रचनाओं एवं योजनाओं को मुख्य न करके, छोटी-छोटी सादगीपूर्ण उपयोगी योजनाओं को मुख्य करें।

  19. दान के प्रभाव का सदुपयोग प्रदर्शन एवं अनावश्यक स्टेशनरी एवं अन्य खर्ची को रोकने में करें।

  20. भवन निर्माण में सादगी के निर्देश दें। साज सज्जा पर अधिक खर्च एवं प्रोत्साहन न करें। साधर्मी एवं दीन दुखियों के उपकार हेतु शिविर, धार्मिक, नैतिक एवं चिकित्सा शिविरों एवं संस्थानों में वात्सल्य भोज दें एवं अन्य प्रकार सहयोग दें।

  21. विशेष धनी दातार एक मीटिंग करके धर्म प्रभावना एवं समाजोत्थान की प्रतिष्ठापूर्ण राष्ट्रव्यापी योजनायें बनायें।

  22. दान के नाम वाले पाटिया पहले तो लगायें ही नहीं और यदि लगायें तो गुरुजनों के नाम को उर्ध्व रखें। भाषा अत्यंत संक्षिप्त एवं विनयपूर्ण रहे।

  23. छोटी-छोटी राशियों की नाम-सूचि से भरे पाटिया, धर्मायतनों में अत्यंत अशोभनीय लगते हैं। दातारों को नाम का लोभ संवरण कर, स्वयं निषेध करना ही योग्य है। पाटियों पर तो स्तुतियाँ, पाठ, सूक्तियाँ लिखवाना ही श्रेयस्कर है।

5 Likes

22. ईमानदारी :arrow_up:

1. संतोष, सादगी, मितव्ययता, स्वावलम्बन और कष्ट सहिष्णुता पूर्वक ही व्यक्ति ईमानदार रह सकता है।

2. आवश्यकता एवं श्रम के अनुसार ही धन, वस्तु आदि ग्रहण करें। अनावश्यक होने पर कुछ भी न लें। बिना मूल्य मिलने पर भी ललचावें नहीं।

3. किसी से अधिक वस्तु या धनादि लेने का प्रयत्न न करें। सामूहिक कार्य का भी समस्त श्रेय, स्वयं ही लेने की आदत न डालें। व्यवहार में भी व्यक्तिगत कार्य भी, सहयोग से ही सम्पन्न होते हैं; अत: दूसरों के सहयोग एवं अंश को न नकारें, न कम करें।

4. किसी को न कम तौलें, न कम नापें, न कम समझें । सह अस्तित्व की भावना उर्ध्व रखें।

5. लोभवश अनुचित मिलावट न करें। अहं प्रदर्शन से बचें। सम्मान की अतिरिक्त चाह, ईर्ष्या, विषयों की आसक्ति भी व्यक्ति को बेईमान बना देती है। नशा, जुआ, कुशीलादि व्यसनों एवं प्रमाद से दूर रहें।

6. वस्त्र, खान-पान, घर और फर्नीचरादि सादा होने से विलासिता की सामग्री न होने से, अपना कार्य स्वयं करने से - हीनता नहीं, गौरव का अनुभव करें।

7. कर्तव्य, अनुशासन, नियम, वचन एवं समयबद्धता का पालन करने में उपहास या मिथ्या आलोचना एवं कष्टों की परवाह न करें।

8. अच्छी संगति करें एवं अच्छा साहित्य पढ़ें।

9. स्वार्थी और मिथ्या प्रशंसकों से सावधान रहें।

10. परमार्थ से स्व को स्व और पर को पर समझकर, पर से विरक्त हो, स्व में संतुष्ट रहने का पुरुषार्थ करें।

11. ज्ञेयों को मात्र ज्ञेय ही समझें, उनमें इष्ट-अनिष्ट की कल्पना करते हुए राग-द्वेष न करें।

2 Likes

23. स्वास्थ्य

  1. प्रात: शीघ्र उठे । इष्ट स्मरण, तत्त्वविचारादि के पश्चात् दिन भर के विशेष कार्य के सम्बन्ध में भी विचार कर लें। रात्रि में देर तक न जागें।

  2. विश्राम, व्यायाम, प्राणायाम का भी ध्यान रखें।

  3. तपश्चरण, जप, संयमादि, अपने पाप कर्मों की निर्जरा हेतु एवं परिणामों की विशुद्धि हेतु अवश्य करें।

  4. तले हुए व्यंजन, मिठाई, नमकीन आदि न खायें।

  5. रिफाइन्ड तेल, शक्कर, बिना मौसम के फल, इन्जेक्शन या घोल आदि से पके फल न खायें। इन्जेक्शन से निकाला दूध न पियें।

  6. उपवास और लंघन के पहले तथा बाद में ठोस एवं पूर्ण आहार न करें।

  7. रोग-अवस्था में भोजन का आग्रह न करें, आवश्यक होने पर पेय-आदि चिकित्सक की सलाह से लें।

  8. संतुलित भोजन के भी सुपाचन हेतु पर्याप्त शारीरिक श्रम आवश्यक है। संतोषी एवं सादा जीवन का सूत्र अपनाते हुए विचारों की निर्मलता, प्रसन्नता एवं निश्चिंतता का विशेष ध्यान रखें।

  9. विषयों में आसक्त न हों।

  10. धर्म के नाम पर भी अविवेक पूर्वक ऊँची-नीची क्रियाएँ एवं नियम न करें। प्रयोजन पर दृष्टि रखते हुए, योग्य चर्या पालें, जिससे स्वयं या अन्य को आकुलता न हो और परिणाम निर्मल रहें।

  11. चिकित्सक के उचित परामर्श पर ध्यान देते हुए, उसे सहयोग करें; अन्यथा अयोग्य व्यवस्थाओं में फंसकर समस्त नियमादि टूटेगें।

  12. चलने-बैठने-लेटने एवं काम करने के सही तरीके अपनायें। कपड़े आदि भी ऋतु आदि के अनुकूल उचित तरीके से पहनें।

  13. शरीर पर अति भारारोपण किसी तरह न करें। न अधिक भोजन, न अधिक काम और न प्रमादी और विलासी बनाएं।

  14. सभी के प्रति सद्भावना एवं सद्-व्यवहार रखें।

  15. समस्या को उलझायें नहीं । विवेक एवं त्याग पूर्वक समाधान निकालें ।

  16. मानसिक घुटन (टेंशन), ईर्ष्या, तृष्णा, क्रोध, मान, भय, प्रमादादि दुर्भाव स्वास्थ्य के अंतरंग शत्रु हैं, इन्हें समझ पूर्वक अवश्य छोड़ें।

  17. अन्य निर्देशिकाओं का पालन करें।

  18. रोग की प्रथम अवस्था में ही योग्य चिकित्सक के अनुसार पथ्य-कुपथ्य, निर्दोष औषधि एवं चर्या का ध्यान रखें।

(table of contents)

1 Like

24. भोजन निर्देश

  1. स्वास्थ्यकारक, सात्त्विक भोजन बनाना सीखें। समझे - कब, कितना, कैसा भोजन किसे एवं कैसे करना चाहिए।

  2. बाजारों में बिकने वाली अशुद्ध, हानिकारक, मंहगी खाद्य सामग्री से दूर रहें।

  3. अभक्ष्य पदार्थों को त्यागें।

  4. भोजन से चिकित्सा को समझें। भोजन के औषधीय गुणों का यथार्थ ज्ञान करके उनका प्रयोग करें, जिससे रोग उत्पन्न ही न हों।

  5. मिथ्यानुकरण करते हुए अपनी भोजन-संस्कृति को विकृत ना करें।

  6. भोजन के समय प्रसन्नता एवं निश्चिंतता रखें । विचारें - यह भोजन संयम का निमित्त बने और कब अनाहारी दशा होवे।

  7. बिना हाथ धोये किसीप्रकार की भोजन सामग्री न खावें।

  8. भोजन धीरे-धीरे चबाते हुए करें। पानी भी घुट-घुट पियें।

  9. भोजन के समय दुश्चिंतन, विकथा, शोरगुल, तीव्र कर्कश स्वर में बोलना वर्जित रहे।

  10. भोजन टी.वी. या कम्प्यूटर पर बैठे-बैठे न करें । उस समय मोबाइल बंद रखें। भोजन में उतावलापन न करें।

  11. खड़े-खड़े, जूते पहने, जूठे हाथों से उठाते हुए, प्रदर्शन पूर्वक भोजन न करें।

  12. भोजन हाथ-पैर धोकर, वस्त्र शुद्धि पूर्वक करें । तदुपरांत वज्रासन से बैठकर कायोत्सर्ग करें। धीरे-धीरे चलें । बायीं करवट थोड़ी देर लेटें । न सोयें, न दौड़े, न बैठकर निरंतर कार्य करते रहें। शरीर का उचित हलन-चलन पाचन के लिए आवश्यक है। थोड़ी देर बाद आवश्यकतानुसार हरड़, लौंग, इलायची, सौंफ आदि चूसते हुए पानी पी लें। पेट साफ रखने का निरंतर प्रयत्न रखें।

  13. अल्पाहारी बने, आसक्त होकर गरिष्ठ, तामसिक भोजन तो करें ही नहीं, योग्य भोजन भी अधिक और जल्दी न करें।

  14. चिकित्सक के परामर्श बिना एक ही पदार्थ दूध, फल, सब्जी आदि अत्यधिक मात्रा में सेवन न करें। भोजन में सभी विटामिन एवं खनिजादि पोषक तत्त्वों का समावेश एवं संतुलन रखें।

  15. देशी बीज के खाद्यान्न एवं सब्जियाँ खरीदने का प्रयत्न करें, जिनमें जहरीले, कीटनाशक एवं वृद्धिकारक रसायनों का प्रयोग न हो।

  16. चावल, दालें आदि भी बिना पॉलिश की खरीदें।

  17. समस्त सामग्री - खाद्यान्न, मसाले, सब्जियाँ आदि धोकर ही उपयोग करें।

  18. एल्यूमीनियम के कुकर, बर्तन आदि का प्रयोग रसोई में न करें । लोहे की एक कढ़ाई का प्रयोग रसोई में नित्य ही करें।

  19. भोजन में एक साथ अनेक पदार्थ न खावें । तली हुई वस्तुएँ मात्र स्वाद के लिए अधिक न खावें।

  20. बेसन, मेंदा एवं मिठाईयों से बचें।

  21. मौसम के अच्छे फल उचित मात्रा में ( अधिक नहीं) लेवें। भलीप्रकार से दो या तीन बार धोकर ही लें।

  22. रासायनिक घोल के पके केला, आम तथा बहुत बड़े फलों से बचें।

  23. चाय, काफी की जगह आयुर्वेदिक पेय आवश्यकतानुसार पियें।

  24. प्रात: खाली पेट दूध-आदि भारी नाश्ता न करें।

  25. दलिया, खिचड़ी, सब्जी के साथ घी मिलाकर खाते रहें ।

  26. चना, उड़द, मसूर, सेम आदि का प्रयोग भी आवश्यकता अनुसार करें।

  27. आटा थोड़ा मोटा रखें।

  28. दूध का प्रयोग भी अधिक नहीं, परन्तु पर्याप्त मात्रा में करें । छाछ भी आवश्यकतानुसार लें।

  29. शक्कर के स्थान पर बिना केमिकल का गुड़, खांड़, मीठे फलादि का उपयोग करें।

  30. भोजन, पानी नियम पूर्वक पियें, अनर्गल नहीं।

  31. शारीरिक श्रम भी पर्याप्त करें। स्वावलम्बी चर्या रखें। मशीन एवं सेवकों के सर्वथा आधीन होकर आलसी न बनें।

  32. किसी कार्य को अहसान या अभिमान की भावना से रहित होकर कर्तव्य एवं सौभाग्य समझते हुए करें। इससे प्रशंसनीय भी होंगे और प्रसन्नता भी रहेगी, तब स्वास्थ्य स्वयं ठीक रहेगा।

  33. समय-समय पर यथाशक्ति उपवास, एकाशन, ऊनोदर आदि भी करें।

(table of contents)

2 Likes

25. आश्रम, विद्यालय निर्देश

  1. समस्त चयन अत्यन्त विवेक पूर्वक ही करें।

  2. नियमावली का पालन सम्यक् प्रकार से करायें । समय-समय पर निरीक्षण आवश्यक है कि किसी नियम में शिथिलता तो नहीं हो रही।

  3. प्रत्येक अधिकारी, कर्मचारी एवं सदस्य का संवैधानिक रूप से प्रामाणिक परिचय एवं उसकी सम्पत्ति और सामान की सूची रजिस्टर में रखें।

  4. समस्त गतिविधियों पर सूक्ष्मता से नजर रखें।

  5. समय-समय पर मीटिंग आवश्यक है।

  6. विशिष्ट समागम अवश्य करवायें । शिविर एवं गोष्ठियाँ करायें।

  7. अधिष्ठाता एवं अध्यापक विद्यार्थियों से पुत्र-पुत्रीवत् व्यवहार करें । उनके सर्वांगीण विकास एवं श्रेष्ठ संस्कारों के लिए तुच्छ स्वार्थ, प्रमादादि को त्यागें । पाठ्य पुस्तकों का मनोयोग पूर्वक अध्ययन करायें।

  8. नियमों का पालन करने के लिये संकल्पित करें।

  9. व्यसन, नकल, ईर्ष्या आदि का त्याग करायें।

  10. स्वच्छता, मितव्ययता, विनम्रता, सरलता, सौहार्द आदि मानवीय गुणों के प्रति निष्ठावान बनायें।

  11. साधक एवं विद्यार्थी गुरुजनों का यथायोग्य सम्मान एवं सेवा करें। अनुशासन पालें। अधिक से अधिक लाभ लेते हुए अपनी योग्यता बढ़ावें ।

  12. पंक्तिबद्ध व्यवस्थित बैठने, धीरे चलने, खड़े-खड़े बातें न करने की आदत डालें।

  13. कार्य के पश्चात् सामान ढंग (उचित तरीके) से यथास्थान रखे जाने के बाद ही अध्यापक या व्यवस्थापक वहाँ से जावें। अतिआवश्यक होने पर अतिशीघ्र व्यवस्थित करें और करायें । व्यवस्था मात्र बच्चों पर कभी न छोड़े।

  14. गंदी एवं हल्की आदतों को छोड़ने का संकल्प पूर्वक उग्र पुरुषार्थ करें । टोकने पर हल्केपन से न लें और न टालें।

(table of contents)

2 Likes

26. छात्रावास, अधीक्षक निर्देश

  1. छात्रों को पुत्रवत् समझते हुए, अंतरंग वात्सल्य पूर्ण व्यवहार करें।

  2. उचित निर्देश एवं नियमावली, अभिप्राय एवं प्रयोग समझाते हुए कहें और उनको विचारने का अवसर दें।

  3. नियमावली के बिन्दुओं पर अपने-अपने विचार अभिव्यक्त करने का अवसर प्रदान करने के लिए सभा करायें। जिससे नियमावली एवं उसकी उपयोगिता भलीप्रकार भासित हो जाये।

  4. समझ पूर्वक ही स्थाई अनुशासन संभव है। अत: ध्यान रखें कि छात्र भयभीत न हो पायें।

  5. भय का वातावरण न बने इसके लिए अनावश्यक अत्यधिक न डाँटे, जोर से न बोलें। कोई बात जल्दी में न कहे अथवा जल्दी-जल्दी अनेक निर्देश न दें । शारीरिक प्रताड़ना तो करें ही नहीं, कहने के बाद पूछ ले कि भलीप्रकार समझ में आया या नहीं।

  6. दण्ड व्यवस्था ऐसी बनायें जिससे मानसिक विकास हो, भूल का एहसास हो अर्थात् दण्ड के रूप में अतिरिक्त अध्ययन, सफाई, पाठ जपादि करायें। धीठता करने पर सभी से सम्पर्क विच्छेद (अल्प समय के लिए) कर दें।

  7. चित्रकला, लेखन, पठनादि करायें।

  8. गलती एवं सही के नंबर (- एवं +) देते हुए कार्ड बनायें । पश्चात् मासिक, द्विमासिक दण्ड व्यवस्था करें।

  9. पाक्षिक एवं मासिक कोर्स तैयार करें। उसे निर्धारित समय में पूरा कर, उसी के आधार से प्रश्न मंच एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम करायें। ज्ञान एवं अभिव्यक्ति विकास के कार्यक्रम भी करायें।

  10. भोजन एवं चर्या स्वास्थ्य के नियमों के अनुकूल रखें। किसी प्रसंग में असंतोष न बढ़ने दें।

  11. किसी की शिकायत पर सीधे ही विश्वास न करें। पूर्ण जानकारी लेकर, दोनों पक्षों को सुनकर योग्य निर्णय लें। समस्या को सुनने एवं सुलझाने की सहज प्रक्रिया अपनायें।

  12. परस्पर में विश्वास एवं वात्सल्य पूर्ण वातावरण बनायें, जिससे कोई दोष होने पर छात्र निशंकता से कह सके।

  13. छात्र की परेशानी मुद्रा से समझ में आने पर भी उसे सुलझाने की पहल स्वयं करें। उपेक्षा कदापि न करें।

  14. सर्व विषयों सम्बन्धी सत्साहित्य पढ़ने की प्रेरणा, व्यवस्था एवं अवसर दें।

  15. शारीरिक एवं मानसिक दोनों विकास का ध्यान रखें।

  16. दोनों पक्ष (जैसे - दया की प्रेरणा एवं निरर्थक और अनुचित दया का निषेध) समझायें, जिससे छात्र भावुक न बनें अपितु विवेकी बनें।

  17. कष्ट सहिष्णु बनने का अभ्यास करायें, जैसे - कभी एकान्त सेवन, कभी समूह में ही रहना, सोना, कभी देर से भोजन, कभी अव्यवस्थित भोजन, कभी अतिरिक्त कार्य, कभी खेल, कभी विश्राम आदि भी करायें।

  18. तात्कालिक सूझबूझ विकास के लिए प्रयत्न करें।

  19. दुर्घटनाओं से बचने के उपायों पर लेखन एवं भाषण करायें।

(table of contents)

2 Likes

27. ट्रस्ट, समिति, संस्थान निर्देश

  1. मोहवश अयोग्य परिवारी एवं रिश्तेदारों को सदस्य न बनाया जाये।

  2. स्वाध्याय से जुड़े सक्रिय, विवेकी एवं गम्भीर कर्तव्यनिष्ठ साधर्मीजनों को निष्पक्ष रूप से प्रमुखता दें।

  3. सदस्यों के स्थान अधिक समय रिक्त न रखें।

  4. मीटिगें नियमानुसार समय-समय पर अवश्य होती रहें।

  5. आध्यात्मिक संगोष्ठी, तत्त्वज्ञान प्रसार की प्रमुखता रहे।

  6. कुरूढ़ि एवं व्यसनमुक्ति अभियान, नैतिक शिक्षा, चिकित्सा, योग-प्राणायाम आदि शिविर भी अवश्य लगायें ।

  7. शिकायत की प्रवृत्ति छोड़कर, सहयोगात्मक एवं रचनात्मक विचार एवं वृत्ति बनाएँ।

  8. वचन एवं व्यवस्था की प्रामाणिकता रखें।

  9. जो राशि जिस कार्य हेतु आए, उसे यथासम्भव उसी कार्य में लगायें। परिवर्तन की स्थिति में दातार की स्वीकृति अवश्य लें। कार्य हो जाने पर भी दातार को सूचित करें ।

  10. योग्य व्यक्तियों को तैयार करते जायें । भिन्न कार्यों हेतु प्रभारी एवं समितियां बनाकर, प्रशासन का विकेन्द्रीकरण करते जायें। पहले से जुड़े सक्रिय तत्त्वरुचि वाले लोगों को रिक्त स्थान की पूर्ति करते समय प्राथमिकता दें।

  11. धन के लोभ से नये लोगों का शीघ्रता से अति विश्वास न करें। पद योग्य व्यक्ति का निर्णय, विवेक पूर्वक वर्तन के बाद ही करें।

(table of contents)

1 Like

28. व्यापार निर्देश

  1. लेन-देन में अत्यन्त सावधानी वर्ते । उधार देने से भी बचते रहें। वचन का निर्वाह करें।

  2. वचन के पक्के रहें, परन्तु वचन निर्वाह का टेंशन न करें। कोई मिथ्या अनुबन्ध हो जाने पर, गुरुजनों की मध्यस्थता में सुलझायें।

  3. हिसाब (लेखा) साफ एवं स्पष्ट रखें, इसमें उपयोग सूक्ष्म रखें, विशेष रूप से देने के प्रसंग में स्वयं पहल करें।

  4. भावावेश में कोई अनुबन्ध या व्यापार न करें।

  5. अनावश्यक कर्ज न लें, कर्ज शीघ्र चुकाने की नियत एवं प्रयत्न रखें।

  6. आवश्यकता, सामर्थ्य एवं पूँजी से अधिक व्यापार कदापि न करें।

  7. निवृत्ति की भावना रखें एवं योजनाबद्ध ढंग से निवृत्ति की ओर बढ़े।

  8. व्यापार के (प्रतिदिन) घण्टे भी स्थूल रूप से निश्चित करें, विशेष परिस्थिति में छूट। शेष समय सत्संगति, तीर्थयात्रा आदि सत्कार्यों में लगायें।

  9. व्यापारादि के कारण चर्या को न बिगाड़े। नीति एवं सिद्धान्तों में शिथिलता न करें।

  10. धर्मध्यान, स्वास्थ्य, पारिवारिक एवं सामाजिक दायित्वों का भी निष्ठापूर्वक निर्वाह करें।

  11. असीमित व्यापार न बढ़ाते जायें। आय का निश्चित अंश, दान एवं परोपकार के कार्यों में अवश्य खर्च करें।

  12. भावुकता पूर्वक अपनी आमदानी से अधिक खर्च न करें। मितव्ययी बने रहें।

  13. सहायता भी अपनी शक्ति देखकर ही करें। कहीं ऐसा न हो कि बाद में अपनी उलझनें बढ़ जायें एवं व्यवहार बिगड़ जाये। मिथ्या उदारता कभी-कभी कंजूसी से भी अधिक कष्टप्रद हो जाती है।

  14. लघुजनों को उदारता पूर्वक सहयोग करें। दूसरों को भी आजीविका प्रदान करें।

  15. अपने से कमजोर लोगों का ध्यान रखें, आवश्यकतानुसार एडवांस भी दे देवें, अपने कारण उन्हें हानि न हो पाये। उनका उदारता एवं युक्ति पूर्वक सहयोग करें।

  16. अन्याय एवं शोषण कदापि न करें।

  17. दूसरों से ईर्ष्या न करें। उनकी हानि कभी न सोचें ।

  18. ऐसा व्यापार प्रारंभ ही न करें जिसका सीधा सम्बन्ध (कच्चा माल आदि) कत्लखानों आदि से प्राप्त होता हो।

  19. ऐसा व्यापार न करें, जिससे अन्य बहुत से लोगों का व्यापार छिन जाये।

  20. नकली या मिलावट पूर्ण ऐसी सामग्री न बेचें जिससे दूसरों को हानि हो।

  21. लोभवश अनैतिक या अनिश्चितता पूर्ण (अत्यधिक उतार चढ़ाव वाले) व्यापार न करें । सिनेमा, नशा, मेडिकल, जुआ, सट्टा, लॉटरी, शेयरादि के व्यापारों का त्याग ही कर दें।

  22. हिंसक एवं विलासिता की सामग्री न बेचें, दीपावली पर पटाखे आदि न बेचें। ईमानदारी, प्रामाणिकता एवं सौहार्दपूर्ण व्यवहार रखें।

  23. वैभव का मिथ्या प्रदर्शन न करें। प्रदर्शन पूर्ण आयोजनों से भी दूर रहें। आमदनी अधिक होने पर भी आवास, वेशभूषा, खान-पान में विवेक पूर्वक सादगी एवं संतोष रखें।

  24. राज्य के नियमों का पालन करें, टेक्स आदि भी उचित रीति से समय पर जमा करायें।

(table of contents)

1 Like

29. सर्विस निर्देश

1. ऐसी सर्विस न करें, जिसमें नैतिकता का हनन हो । कुशील, हिंसादि का पोषण हो। अपने सामान्य नियमों का भी पालन न हो पावे। मन खिन्न तथा बोझिल रहे। पराधीनता एवं दीनता लगे। सामर्थ्य से अधिक कार्यभार हो, जिससे स्वास्थ्य बिगड़े या पारिवारिक व्यवस्थाएं बिगड़ें।

2. स्वच्छ छवि की प्रतिष्ठा बनाए रखें। रिश्वत लेकर अनैतिक कार्य न करें।

3. समय का ध्यान रखें, विलम्ब से आने या मनमाने ढंग से चाहे जब चले जाने की आदत न बनायें।

4. अपने विषय की प्रमाणिक एवं पर्याप्त जानकारी रखें। उचित सलाह दें।

5. सौहार्दता पूर्ण व्यवहार रखें। कार्य न कर पाने पर भी संतोष जनक उत्तर अवश्य दें।

6. दायित्व एवं अनुशासन का दृढ़ता से पालन करते हुए भी मानवता का ध्यान रखें ।

7. उत्तेजित न होवें । सत्याग्रह भी अनुशासन पूर्वक करें।

8. निर्दयता पूर्वक कठोर दण्ड न दें।

9. लोभवश अतिरिक्त समय काम, यथासम्भव न करें।

10. अत्यावश्यक न होने पर, अतिरिक्त कार्य, अधीनस्थ कर्मचारियों से न करायें।

11. एक का काम पक्षपात वश दूसरे पर न डालें।

12. चापलूसी करने वालों से सावधान रहें।

(table of contents)


30. अल्प बचत निर्देश

1. घर में प्रत्येक सदस्य के मन में स्वयं के धन की लालसा होती है । अत: प्रत्येक सदस्य की एक एक गोलक रखें। उनके एक-एक खाते पोस्ट ऑफिस, बैंक, बीमा में भी चलायें जो उन्हीं की गोलक की राशि से भरें।

2. उसी संग्रहीत राशि में से, दान एवं खर्च के भी संस्कार दें। ऐसा न करें कि वे आय-व्यय के सम्बन्ध में कुछ सीखें ही नहीं। मात्र खर्च के सम्बन्ध में बड़े लोगों से माँगते ही न रहें।

3. समयानुसार उचित रीति से उन्हें गृहकार्यों एवं पाठशाला आदि सम्बन्धी कार्यों, घर की व्यवस्थाओं में भी लगाएँ , रद्दी, पुटठा, प्लास्टिक, काँच, लोहा, पुराने कपड़े, अनुपयोगी वस्तुओं का संग्रह एवं स्वयं के निर्देशन में विक्रय करावें। एक दो घण्टे उनसे व्यापारादि में सहयोग लें, पैकिंग, शिल्प कला आदि सिखायें, जिससे जीवन में वे कभी बेरोजगारी के शिकार न हों। स्वतंत्र आजीविका भी चाहे जब कर सकें। पढ़ाना, कम्प्यूटरादि, खाते उतारना आदि सिखायें।

4. बच्चों को भी आर्थिक रूप से स्वावलम्बी बनायें। छोटे काम करने में भी उनकी शर्म छुड़ायें।

धन का सदुपयोग

1. न्याय एवं श्रमपूर्वक सीमित कमाएँ।

2. आय-व्यय का हिसाब सूक्ष्मता से रखें।

3. व्यय के विषय लिखकर उपयोगितानुसार उनके लिए राशि निश्चित करें। जैसे - भोजन, घी, सब्जी, फल, अनाज, मसालें।

4. अनावश्यक मिष्ठान पकवानों से बचें।

5. कपड़ों, आवास, उपकरणों में सादगी रखें, परन्तु लोभवश हल्की क्वालिटी का सामान या खाद्य सामग्री नहीं लें।

6. विलासिता एवं प्रदर्शन से दूर रहें।

7. दान भी मान के वशीभूत होकर उपयोगी न होने पर नहीं दें। उपयोगी होने पर अच्छे लोगों को विवेक पूर्वक दें। बड़ी संस्थाओं और बड़े आयोजनों की अपेक्षा छोटी संस्थाओं और ज्ञान प्रधान छोटे आयोजनों को प्राथमिकता दें।

8. लोकोपकारी कार्य स्वयं करें एवं उनमें सहयोग करें।

(table of contents)

2 Likes

31. विवाह निर्देश

(सामाजिक आयोजन समझें)

1. उद्देश्य :- सामाजिक मर्यादायें, संस्कृति संरक्षण एवं संवर्धन, व्यवहार धर्म का योग्य रीति से परिपालन । समान धार्मिक विचारधारा एवं कुलपरम्परा, योग्य वय, स्वास्थ्य (शारीरिक एवं मानसिक) समझ, शील, विनय, सेवा भावना, सादगी, संतोष आदि गुणों को अवश्य देखें।

2. सम्बन्धों का चयन गुरुजन, लड़के एवं लड़की की रुचि आदि का ध्यान रखते हुए करें। दहेज आदि को मुख्य न करें।

3. चयन प्रक्रिया को प्रदर्शन न बनायें। अन्य लोगों से पूर्ण जानकारी लेने के बाद ही वार्ता प्रारम्भ करें। देखना-दिखाना यात्रा या आयोजनों में इस भाँति करें, जिससे निषेध रूप निर्णय होने पर, प्रतिष्ठा को ठेस न लगे। मितव्ययता एवं सादगी का पूर्ण ध्यान रखें। आडम्बर, विलासिता तथा मिथ्या शान से बचें।

4. उदारता, विवाहोपलक्ष्य में, लोकोपकारी, नैतिक एवं धार्मिक आयोजनों में दिखायें।

5. भोजन शुद्ध एवं स्वास्थ्य अनुकूल बनायें। वनस्पति घी, केमीकल रंग, जमीकंद, आचार, बाजारू खाद्य आदि से दूर रहें।

6. भोजन सम्मान पूर्ण विधि से स्वयं परोसें, गिद्ध भोजन पद्धति से दूर रहें।

7. मँहगे कार्ड आदि न छपवायें। मँहगी वाटिका, सजावट, बैण्ड आदि न करें।

8. अनावश्यक फोटो-वीडियो न बनवायें। किसीप्रकार का भारारोपण या खींचतान न करें।

9. संस्कृति के विरुद्ध रात्रि भोजन, रात्रि कार्यक्रम न करें।

10. दिन में, सीमित समय में, साधर्मी एवं सामाजिक प्रतिष्ठित वयोवृद्ध लोगों की उपस्थिति में, मर्यादा सहित योग्य सम्मान, दान, करुणा आदि का उदारता से निर्वाह करते हुए विधि सम्पन्न करें।

11. विवाह प्रक्रिया जैन विवाह विधि से सम्पन्न करें।

12. वर्षगाँठ या तो मनायें ही नहीं अथवा लोकोपकारी आयोजन करें।

(table of contents)

6 Likes

32. शिशुपालन निर्देश

1. शिशु गर्भ में आने पर ब्रह्मचर्य से रहें । सदैव प्रसन्न रहें। उत्तम विचार करें । सत्साहित्य पढ़ें। भक्ति, स्वाध्याय, सामायिकादि करें।

2. अधिक उपवासादि न करें।

3. लोह, कैल्शियम, विटामिनयुक्त पोषक आहार लें। लोहे की कढ़ाई में सब्जी आदि बनायें। चना, गुड़, मूंग, जौ, संतरा, आँवला, नारियल, अनार, दूधादि का आवश्यकतानुसार प्रयोग करें।

4. गिलोय, चंदन, इलायची, सौंफ, मुलहठी आदि का प्रयोग करें।

5. आवश्यक सौम्य औषधियाँ वैद्य की सलाह अनुसार लें।

6. गरिष्ठ, वासी, बाजारू भोजन, रिफाइन्ड तेल, चाय, तीक्ष्ण औषधियों से बचें।

7. उचित रीति से गृहकार्य श्रम (चक्की चलाना आदि) व्यायाम एवं प्राणायामादि उचित ढंग से करें। लड़ाई, अश्लील हँसी-मजाक, शील विरुद्ध ड्रेस-श्रृंगार आदि करें तो नहीं, देखें भी नहीं।

8. भगवन्तों, संतो एवं महापुरुषों की सौम्य प्रभावक तेजमय मुद्रा को निहारें एवं विचारें ।

9. वस्त्र ढीले पहनें, संयत चाल से चलें।

10. भक्ति, दान, सेवा, परोपकार आदि के कार्य अवश्य करें।

11. मन में भयभीत न रहें, कुढ़े नहीं।

12. शिशु को योग्य वात्सल्य तो दें, परन्तु अनियमित चर्या या दुष्प्रवृत्तियों से बचायें।

13. बच्चों को हीन आचरण वाले लोगों से दूर रखे। प्रारम्भ से ही अच्छी-अच्छी बातें एवं चेष्टाएँ सिखायें।

14. आलस्यवश उसे अकेला न छोड़ें।

15. अभक्ष्य, गरिष्ठ या अयोग्य खान-पान एवं फैशनेविल ड्रेस/प्रसाधनों से बचायें। पौष्टिक आहारादि नियमित समय पर, चिकित्सक की सलाह से दें।

16. शिक्षाप्रद चित्र खिलौने, पुस्तकें दिखायें । धार्मिक, नैतिक, दैनिक उपयोगी अच्छे शब्दों का परिचय करायें।

17. अनुचित ताड़नादि द्वारा भयभीत न करें।

18. अश्लील हास्य या चेष्टायें कदापि न करें।

19. बच्चा समझता नहीं, ऐसा न समझें, उसे उसकी भाषा में ज्ञान करायें।

20. गुनगुनाने के बहाने, अच्छे गीत एवं अच्छी चेष्टाएं सिखायें।

21. मालिश स्नानादि में सावधानी रखें।

(table of contents)

3 Likes

33. बाल एवं किशोर निर्देश

1. बड़ों का यथायोग्य आदर करें, परन्तु भयभीत न रहें।

2. चाहे किसी से मित्रता न करें। जो अध्ययनशील, सुशील, गम्भीर, उत्साही, साहसी, अनुशासित, अच्छे विचार वाले हों, उन्हीं की संगति करें।

3. अश्लील या निम्नस्तरीय साहित्य न पढ़े। अखबारादि में भी अच्छे विषय ही अल्प समय में देखें। रुचि पूर्वक उनमें समय न खोयें। इसीप्रकार टी.वी., मोबाईल, कम्प्यूटर (फिल्मों) आदि में विवेक रखें।

4. अध्ययन, गृहकार्य (होमवर्क) आदि किसी भी कार्य में आलस्य कदापि न करें।

5. धार्मिक, नैतिक एवं स्वास्थ्यादि सम्बन्धी साहित्य अवश्य पढ़ें।

6. सर्वत्र नियम एवं अनुशासन का यथासंभव पालन करें।

7. जुआ, नशा, अश्लील हँसी, चेष्टाओं एवं फिजूलखर्चे से दूर रहें।

8. सभी के प्रति सहयोगात्मक शैली अपनायें, परन्तु अपनी चर्या की उपेक्षा करते हुए, भावुकता पूर्वक नहीं।

9. सादा एवं शील युक्त वस्त्र पहनें। अपने घर की आय एवं मर्यादाओं का ध्यान रखें।

10. उधार लेने की प्रवृत्ति न बनायें ।

11. किसी की अनुचित नकल या किसी से ईर्ष्या न करें।

12. भोजन समय पर, प्रसन्नता पूर्वक, सात्विक एवं पौष्टिक करें।

13. अत्यंत मँहगी विलासिता की सामग्री का उपयोग कदापि न करें।

14. स्वच्छता की आदत बनायें। शरीर, स्थान, वस्त्र, कॉपी, पुस्तकें अथवा कोई भी सामग्री गंदी न रखें। चाहे जहाँ न रखें।

15. स्नान, मालिश, प्राणायाम, व्यायाम आदि नियम पूर्वक, उचित ढंग से करें।

16. अयोग्य विचार ही न करें, तब वचन और चेष्टायें स्वयं प्रशंसनीय होगी।

17. विनय एवं सेवा भावना रखें।

18. आत्म प्रशंसा एवं पराई निंदा न करें और न उत्साह पूर्वक सुनें।

19. छिपाकर कार्य करने की प्रवृत्ति न बनायें।

20. अपनी परिस्थिति, योग्यता और क्षमता के अनुसार ही निर्णय लें । हवाई किले न बनाते रहें।

21. किसी कार्य को छोटा न समझें । बड़ी-बड़ी योजना बनाते हुए छोटे कार्य को न निषेधे ।

22. सहनशील बनें। क्रोध की प्रवृति न बनायें। अल्प एवं मिष्ठभाषी बनें।

23. सदाचार, शील निर्देशिका, सामाजिक व्यवहारादि को समझें, पालें एवं उनका प्रसार करें।

24. विनम्रता एवं निष्पृहता पूर्वक सहयोग दें और श्रेय देते हुए दूसरों से युक्ति पूर्वक सहयोग लें।

25. याद रखें - धन, समय, बुद्धि आदि का दुरुपयोग पतन का द्वार खोलता है।

26. अपने साथ किसी भी प्रकार का अनैतिक व्यवहार होने पर घर आकर गुरुजन या अभिभावकों को शीघ्र ही अवगत करावें जिससे उसकी पुनरावृत्ति न हो पावे।

27. बड़ी से बड़ी गलती हो जाने पर भी, गुरुजनों से छिपाकर टेंशन (तनावग्रस्त) न करें, न घर छोड़कर कहीं भागें और आत्मघात की तो सोचें ही नहीं। धैर्य पूर्वक समस्या का समाधान करें।

(table of contents)

2 Likes

34. युवा निर्देश

1. जीवन का स्वर्णिम समय, उत्साह पूर्वक आराधना एवं प्रभावना करने का अवसर युवावस्था है।

2. जोश में होश न खोयें। किसी प्रसंग में गुरुजनों की उपेक्षा न करें। गुरुजनों से कुछ न छिपायें।

3. दूसरों को गिराकर स्वयं ऊपर उठने का प्रयत्न कदापि न करें।

4. ईर्ष्या, उत्तेजना, तृष्णा, विषयासक्ति से बचें, प्रदर्शनादि की भावना से दूर रहें।

5. अत्यधिक संकोची प्रवृत्ति न बनायें।

6. छोटे काम करने में हीनता न समझें।

7. योग्यता एवं क्षमता हो तो नेतृत्व दें, अन्यथा अनुशासन में रहकर कार्य करें।

8. व्यसनों, विकथा, मिथ्या प्रशंसकों एवं स्वार्थीवृत्ति वाले लोगों से दूर रहें।

9. प्रत्येक क्षेत्र में नियम अवश्य बनायें और उनका विवेक पूर्वक पालन करें।

10. क्षण-क्षण में निर्णय न बदलें । अप्रामाणिक सिद्ध न हों।

11. निरंतर अध्ययनशील रहें। उपयोगी सामान्य जानकारी हर क्षेत्र में रखें और अपने विषय की अधिकृत जानकारी रखें।

12. समय, शक्ति, धन और सभी साधनों एवं सुविधाओं का सदुपयोग करें।

13. भावुकता छोड़कर, विचार एवं योग्य सलाह पूर्वक निर्णय करके ही कोई कार्य करने की आदत बनायें।

14. अल्प एवं योग्य वचन उचित समय पर बोलें।

15. योग्य के साथ व्यवहार कुशल, सेवाभावी, विनम्र, संतोषी एवं सरल भी बनें।

16. अनैतिकता से धन न कमायें। तृष्णा से दूर रहें।

17. दूसरों को आजीविका मिले, ऐसी लोकोपकारमय आजीविका चुनें।

18. आमदानी का अंश एवं अपना समय अच्छे कार्यों में अवश्य लगायें।

19. गुरुजनों की अवहेलना कदापि न करें। उनसे स्वयं को श्रेष्ठ समझने की भूल न करें। उनके अनुभवों का लाभ उठायें।

20. न प्रमादी बनें, न अत्यधिक श्रम करें। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

21. सम्यक् अभिप्राय, व्यवस्थित चर्या, सूक्ष्म उपयोग रखते हुए प्रशंसनीय बनें।

22. आत्म निरीक्षण करते हुए आध्यात्मिक उन्नति का भी पुरुषार्थ करें।

23. सहजता एवं सहनशीलता कभी न छोड़े।

24. अच्छे कार्यों की अनुमोदना एवं दूसरों के सद्गुणों की प्रशंसा अवश्य करें।

25. धार्मिक एवं अन्य विषयों की श्रेष्ठ पुस्तकें अवश्य पढ़े और पढ़ायें।

26. नैतिकता एवं धार्मिकता का प्रसार करें और करायें।

(table of contents)

3 Likes

35. बच्चों को छोटी उम्र में बाहर भेज देने के दुष्परिणाम

1. बच्चे पारिवारिक वात्सल्य एवं संस्कारों से वंचित रह जाते हैं।

2. भलीप्रकार से पोषण न हो पाने से जीवन पर्यन्त के लिए स्वास्थ्य कमजोर हो जाता है।

3. शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाने से रोग का आक्रमण जल्दी-जल्दी होने की सम्भावना रहती है।

4. माता-पिता केवल आवश्यकता पूर्ति के साधन रह जाते हैं। बच्चों का सहयोग मिलना नगण्य हो जाता है।

5. कुसंगति में नशा, जुआ, कुशील, स्वार्थ, महत्वाकांक्षा आदि दुर्गुणों की सम्भावना रहती है।

6. आधुनिक सुविधाओं और निश्चित व्यवस्था में रहने के अभ्यस्त हो जाने से पारिवारिक वातावरण रहन-सहन के प्रति उपेक्षा हो जाती है।

7. प्रेम विवाहों की सम्भावना कई गुनी बढ़ जाती है।

8. संयुक्त परिवार टूटते हैं।

(table of contents)

2 Likes

36. नारी निर्देश

1. कन्या को देहरी दीपक कहा है, अत: उसके पालन पोषण एवं संस्कारों के प्रति उपेक्षित व्यवहार न करें।

2. दूषित सौन्दर्य प्रसाधन, दर्द निवारक, मासिक धर्म रोकने हेतु गोलियाँ, गर्भनिरोधक गोलियाँ, शीलविरुद्ध साहित्य या अन्य सामग्री घर पर न लायें । गर्भपात आदि न करायें।

3. सत्साहित्य, चित्रादि अवश्य रखें।

4. स्वास्थ्य घातक खाद्य सामग्री घर में न लायें। मासिक अशुद्धि के समय मर्यादाओं का सावधानी पूर्वक पालन करें।

5. व्यापार या सर्विस अति आवश्यक होने पर ही करें।

6. अपना समय, शक्ति एवं बुद्धि पारिवारिक एवं सामाजिक उत्थान में लगायें।

7. महिलाओं के विकास के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा, घरेलू कर्तव्य शिक्षा, सिलाई, कढ़ाई आदि के शिविर आयोजित करें। रचनात्मक कार्य करें।

8. सच्चरित्र नौकरों का सहयोग भले लें, परन्तु उनका अन्तरंग प्रवेश वर्जित रखें। उनका अति विश्वास न करें। उनके सामने अपनी व्यक्तिगत एवं आर्थिक स्थिति न कहें।

9. बच्चों को भी पूर्णत: उन्हीं के भरोसे न छोड़े, विशेषतः लड़कियों को।

10. बच्चों के भोजन, अध्ययन, खेल, संगति, शयन, बोलचाल आदि का सूक्ष्म निरीक्षण करती रहें। इन कार्यों के समय उपस्थित भी रहें।

11. आय-व्यय का हिसाब अपना तो रखें ही, बच्चों को भी आय-व्यय का हिसाब रखने की आदत डालें।

12. अपने जीवन से सभ्यता एवं नैतिकता की शिक्षा दें अर्थात् कहें कम, प्रवृत्ति से अधिक दिखावें । सभ्य भाषा बोलें, मर्यादा से बोलें, बैठे, खायें, पियें, सोयें, पहनें, । बड़ों की विनय एवं सेवा करें, जिससे बच्चे स्वयं सीखेंगे।

13. बच्चों को उचित ढंग से समझायें, अधिक डाँटें या मारे नहीं।

14. स्वच्छता एवं शुद्धता का ध्यान रखें, जिससे घर अनुशासित एवं स्वच्छ दिखे।

15. सामान्यतः प्रमादवश मल-मूत्र सोखने वाले वस्त्र, चड्डी (डायपर) आदि न स्वयं पहिने, न बच्चों को पहिनायें।

16. सर्वप्रकार की खाद्य सामग्री घर में यत्नाचार एवं विवेक पूर्वक शुद्ध स्वयं तैयार करें और करायें। ऐसे केन्द्र भी बनायें जहाँ दूसरों की आजीविका चले और शुद्ध सामग्री स्वयं तथा दूसरों को उपलब्ध हो सके। इसमें लोभ त्याग अनिवार्य है।

17. आधुनिक साधनों टी.वी., कम्प्यूटरादि का अति विवेक पूर्वक ही उपयोग करें।

18. शील निर्देशिका का भलीप्रकार अध्ययन कर शील संरक्षण में सावधान रहें।

19. सदाचार नियमावली एवं अन्य निर्देशिकाओं को समय समय पढ़ती-पढ़ाती रहें। उनका पालन करें और यथाशक्ति करायें, परन्तु उनके कारण क्रोध, तिरस्कार, घृणा आदि कदापि न करें।

(table of contents)

4 Likes

37. प्रौढ़ एवं वृद्धजन निर्देश

1. बाह्य उपाधियों को सीमित करते जायें।

2. व्यापार एवं व्यवहार सम्बंधी उत्तरदायित्व बच्चों पर छोड़ें।

3. बच्चों को योग्य निर्देशन दें। समय-समय पर निरीक्षण करते रहें एवं किसी बिगड़ते हुए कार्य को भी ऐसे सम्हालें जिससे बच्चों की प्रतिष्ठा बढ़े और उनके हृदय में आपके प्रति आदर भी बढ़े। इसके लिए पूर्व से अनुभव, पूर्व तैयारी, सूक्ष्म उपयोग, उदारता, क्षमादि गुण, प्रभावशाली (समाज, शासन प्रशासन सम्बन्धी) व्यक्तियों से सम्पर्क रखें।

4. दानादि भी न अंतिम समय के लिये छोड़ें और न भावुकतावश सब पहले ही छोड़ दें। दूसरों की बातों को सुनते हुए भी निर्णय विवेक पूर्वक स्वयं लें।

5. बाह्य त्याग परिस्थिति अनुसार करें । देह से भी निर्मम होते हुए अयोग्य व्यवस्थाओं, चिकित्सा आदि को नियमपूर्वक निषेधे । समाधि के लिए अंतरंग से तैयार एवं उत्साहित रहें।

6. विशेषतः अध्ययन एवं स्वाध्याय में लगे रहें।

7. धर्मायतनों की यथाशक्ति सेवा करें और करायें। समाज सेवा के कार्यों में योग्य सलाह दें एवं अपने प्रभाव का सदुपयोग करें। चमत्कारों, तांत्रिकों एवं ठगों के चक्कर में प्रलोभन या भयवश न फंसे और न किसी को फसायें।

8. स्वास्थ्य एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहें।

9. संयम के पथ पर यथाशक्ति बढ़ें। द्रव्य संयम के साथ ही भाव संयम विशुद्धि (अहिंसा क्षमादि गुणों) को प्रमुखता दें।

10. प्रपंचों या विरोधों में न उलझें। निस्पृह एवं मध्यस्थ रहें। अल्प एवं योग्य वचन के अतिरिक्त अधिक से अधिक समय मौन रहकर साधना में लगायें।

11. परिग्रह के साथ-साथ व्यवहार भी सीमित करते जायें। जीवन को सार्थक करें, मात्र पूरा नहीं।

(table of contents)

1 Like

38. सेवा निर्देश

  1. सेवा करने से पहले सेवा का स्वरूप एवं प्रक्रिया अवश्य पढ़ें, सुनें एवं समझें।

  2. सेवा निष्पृह भाव से, सौभाग्य मानते हुए करें, अंतरंग में वात्सल्य भाव रखें, किसी प्रसंग में अहसान न जतायें।

  3. सेवा, विवेक और यत्नाचार पूर्वक ही करना चाहिए, सेवा करते समय विकथा या असावधानी कदापि न करें।

  4. योग्य काल में धैर्य एवं साधना में सहयोगी उचित सेवा ही कार्यकारी है।

  5. सेव्य की संतुष्टि का ध्यान रखें। जागृत उपयोग पूर्वक उसकी बात सुनें, प्रसन्न करने वाला योग्य उत्तर दें। अयोग्य इच्छा का भी निषेध इसप्रकार करें जिससे उसे क्षोभ न हो। तीव्र कर्मोदय में उसके द्वारा अयोग्य व्यवहार भी हो तो उसे शांति से सहन करते हुए, उसकी उपेक्षा कदापि न करें।

  6. धार्मिक सम्बोधन भी कोमलता पूर्वक प्रसंग के अनुसार करें। भक्ति, पाठ, प्रवचन आदि की कैसिट, रुचि के अनुसार लगायें।

  7. उसके संयम-नियम को मोह, मानादिवश मायाचार करते हुए बिगाड़ें नहीं। प्रत्येक परिचर्या उसके संयम के अनुकूल ही करें। जैसे - त्याज्य वस्तु खाने को औषधि में भी न दें। मर्यादा भंग न करें। कपड़े धोने हों तो अनछने पानी से अथवा अधिक साबुनादि लगाकर न धोवें या छिपाकर धोबी आदि से न धुलवायें।

  8. उसके स्थान पर गंदगी न रखें । ग्लानि छोड़कर सफाई रखें। सभी कार्य समय पर करें। कार्य दूसरों से कह कर भूल न जायें, यह भी देखें कि कार्य हुआ है या नहीं। किसीप्रकार बहाने बनाते हुए बचने का प्रयत्न न करें।

  9. मात्र इच्छापूर्ति में ही सहायक न हों, उसके धर्मध्यान में सहायक हों।

  10. अनजान बने रहने का नाटक करते हुए कुतर्क न करें। किसी प्रकार कषाय के प्रसंग उपस्थित न होने दें। हर प्रकार से योग्य व्यवहार करते हुए, उसकी प्रतिभा एवं क्षमता का सदुपयोग करायें। अयोग्य व्यवहार से उसे थकायें नहीं। वातावरण अच्छा रखें।

  11. सामने विनय और मिष्ट वचन बोलें, परन्तु पीछे निंदा करें यह ठीक नहीं है।

  12. दूसरों के कहने मात्र से ही शंका करना कदापि उचित नहीं। स्वयं निर्णय करें।

  13. अनावश्यक सेवा प्रमाद या अभिमान की पोषक होने से त्याज्य है।

  14. सेवा पुण्य प्रमाण ही होती है,अधिक सेवा की चाह सर्वथा अनुचित है। सेवा को हस्तावलम्बन समझकर, शीघ्र ही स्वावलम्बी होना उचित है। सर्वथा पराश्रित हो जाना क्लेशकारक ही समझें।

  15. सेवा कराने के लिए भी संतोष, क्षमा, सहनशीलता, विवेक, तत्त्वविचार आवश्यक है। क्षण-क्षण में झुंझलाने, चिल्लाने, टोंकने (विशेषत: दूसरों के सामने तिरस्कृत करने) से सेवा करने वाले में श्रद्धा एवं आदर भाव नहीं रह पायेगा, वह हतोत्साहित होकर हट जायेगा, आपका निंदक हो जायेगा।

  16. व्यक्ति के समक्ष दूसरे की अत्यधिक प्रशंसा करते रहने से भी उसमें हीन भावना अथवा ईर्ष्याभाव जग जाता है, जिससे वह दूर हो जाता है।

(table of contents)


39. रोगी सेवा निर्देश

  1. रोगी से आन्तरिक स्नेहपूर्ण व्यवहार करें।

  2. मृदुभाषा में अल्प बोलें।

  3. शारीरिक एवं मानसिक विश्राम एवं सन्तुष्टि का विशेष ध्यान रखें।

  4. रोगी को अनावश्यक अकेला न छोड़ें। उसकी परिचर्या उसके नियत समय के अनुसार ही करें। किसी प्रकार का छल या प्रमाद न करें।

  5. सेवा का प्रदर्शन एवं कमरे में भीड़ या विकथा न होने दें।

  6. रोगी के औदायिक भावों एवं चेष्टाओं को सहन भी करें, उपगूहन भी करें।

  7. भोजन का न आग्रह करें, न अति करें। विवेक पूर्वक ही व्यवहार करें। धैर्य एवं सन्तुलन न खोयें।

  8. पानी औषधि का विशेष ध्यान रखें। बर्तन वैसे ही न पड़े रहने दें। व्यवस्थित एवं साफ करके ही रखें।

  9. थूकने, वमन, पट्टी आदि के बर्तन, कपड़े अलग रखें, उन्हें भी स्वच्छ रखें।

  10. वस्त्र पहनने, बिछाने, ओढ़ने, पोंछने के स्वच्छ एवं छोटे बड़े सुविधानुसार रखें। पुराने कपड़े भी धुले हुए रखे रहें, जिससे पट्टी, पसीना पोंछने में परेशानी एवं अपव्यय न हो।

  11. व्यवस्था दूसरों पर ही न छोड़ें और दूसरों से कहकर निश्चिंत तो कदापि न होवें । जानकारी अवश्य रखें।

  12. चिकित्सा एवं सेवा योग्य वैद्य के परामर्शानुसार ही करें। चाहे किसी की सलाह-अनुसार, चाहे कुछ न करने लगे।

  13. आयुर्वेद एवं प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति को भलीप्रकार समझकर सुमेल रखें। कभी कुछ काढ़े आदि आयुर्वेदानुसार और कभी रस एवं फल प्राकृतिक अनुसार न दें। पट्टी, एनीमा आदि का प्रयोग भी चिकित्सक से पूछकर ही करें।

  14. एक्यूप्रेशर, चुम्बकीयादि पद्धतियों का अवलम्बन विवेक पूर्वक लेवें।

(table of contents)

1 Like