हो जाओ बच्चो अब तैयार | ho jao bacchon ab taiyyar

हो जाओ बच्चो अब तैयार
खुले स्कूल आई बहार
स्कूल प्रतिदिन जाना है,
खूब पढ़ाई करना है ।

मंदिर रोज ही जाना है,
जिन दर्शन नित करना है।
करना आतम से अब प्यार
हो जाओ बच्चो अब तैयार

गाली-झूठ कभी न देना
झगड़ा चुगली कभी न करना
जिनवाणी को नहीं भुलाना
करना बड़ों का नित सत्कार
हो जाओ बच्चो अब तैयार।

Artist- Pt. Shri Virag Jain

3 Likes