गुरु कहत सीख इमि बार बार | Guru kehat sikh imi bar bar

गुरु कहत सीख इमि बार बार, विषसम विषयनको टार टार।।टेक. ।।
इन सेवत अनादि दुख पायो, जनम मरन बहु धार धार ।।1।।गुरु.॥
कर्माश्रित बाधा-जुत फाँसी, बन्ध बढ़ावन द्वंदकार ।।2।।गुरु.॥
ये न इन्द्रिकै तृप्तिहेतु जिमि, तिस न बुझावत क्षारवार।।3।।गुरु.॥
इनमें सुख कलपना अबुधके, बुधजन मानत दुख प्रचार।।4।।गुरु.॥
इन तजि ज्ञानपियूष चख्यौ तिन, ‘दौल’ लही भववार पार ॥5 ।।गुरु.॥

Artist: कविवर श्री दौलत राम जी

3 Likes

श्री गुरु बार-बार यह सीख देते हैं, उपदेश देते हैं कि विष के समान इन इंद्रिय-भोगों को तू दूर हटा दे, छोड़ दे।

इन विषय-भोगों को भोग-भोग कर, इन्हें मान्यता देकर अनेक बार तू जन्म मरण धारण करता रहा है।

इन कर्मों का आसरा/आधार लेकर दुःखसहित बंधन को, उलझनभरी जकड़न को कसता रहा, नवीन कर्म-बंध से पुष्ट करता रहा।

ये विषय-भोग इन्द्रियों को कभी तृप्त कर ही नहीं पाते, इंद्रिय-विषयों से कभी संतुष्टि नहीं होती, जिस प्रकार खारे जल से प्यास नहीं मिटती।

इनमें सुख की कल्पना करना बुद्धिहीनता है, अविवेक है । बुद्धिमान तो इनमें दुःख ही मानता है।

इनको छोड़कर जिसने ज्ञानामृत का पान किया. दौलतराम कहते हैं कि वह ही भवसागर के पार हो गया।

Shri Guru repeatedly teaches this, preaching that you remove these senses like poison, remove them and leave them.

You have been wearing birth and death many times by giving recognition to these subjects and enjoyments.

Taking the help / basis of these deeds, he continued to tighten the unhappy bond, confusing tightness, and reinforced the new karma-bandha.

These subjects never satisfy the senses, there is never any satisfaction with the senses, just as the thirst does not disappear with salt water.

To imagine happiness in them is intelligence, indiscretion. The wise only believes in them.

Except for those who drank Jnanamrit. Daulatram says that he has crossed the Bhavsagar.

1 Like