Do mindless beings sleep?

5 निद्रा सम्बन्धी दर्शनावरण कर्म का उदय सभी जीवों में पाया जाता है फिर भी असंज्ञी जीव की प्रकट निद्रा होती है या नहीं? सकारण स्पष्ट करें?

3 Likes

Haven’t seen any mosquitoes or ants or other small beings in a sleeping state… but they definitely do have some resting periods. Can that be termed as an act of darshanavaran karma is another question.

1 Like

प्रकट निद्रा दिखने के लिए तो 4 इंद्रियों का होना ज़रूरी हो जायेगा। क्या निद्रा सम्बंधी दर्शनावरण कर्म बस 4 इन्द्रिय तक ही होते हैं ??

1 Like

That’s the question, also in what form do they take rest?

सभी संसारी जीवों में होते हैं।

How it’s possible to describe? Every living creature has different life style.

यदि सभी मैं होता है तो एकेन्द्रिय का कैसे पता चलेगा?

मेरा ऐसा मानना है कि असंज्ञियों की प्रकट निद्रा नहीं होती; क्योंकि मन के ही कारण इतनी अधिक थकान होती है कि थक-हार कर व्यक्ति सो जाता है। असंज्ञियों में कषाय की अभिव्यक्ति क्षणिक ही होती है, थकान वाली कोई बात नहीं है; शायद इसलिए!

4 Likes

हर विषय हमारे ज्ञान में आये जरुरी नहीं
कुछ विषय केवली गम्य भी होते है
पर दर्शनावरणीय कर्म तो हर संसारी जीव को होता है

1 Like

दर्शनावरण कर्म कब से दुख देने लगा?

दुःख देने का उपचरित कारण - असाता वेदनीय है
दुःख देने का वास्तविक कारण - मोहनीय है।

(अज्ञानता का दुःख कभी ऐसा नहीं होता कि अपना अज्ञान भी न जान सके)

रही बात, केवली परमात्मा की महानता की; तो मोक्षमार्गियों को वीतरागता से उनकी महानता है, न कि ज्ञान की अनन्तता से… हम तो बस अपनी बुद्धि का सदुपयोग करते/कर सकते हैं, जितनी है।

3 Likes

Goat sleep about 5-6 hours, hen can sleep up to 15-16 hours, deer sleep for about 30 min, just googled. They all are mindless.

We tend to include in our sleeping process the closing of the eyes. But because mosquitoes don’t have eyelids, this process will not be the same. They certainly choose a solitary place… copied from https://www.quora.com/Do-mosquitoes-sleep

Are they mindless? I doubt it.

जी, हिरन बकरा मुर्गी आदि पंचेन्द्रिय असंज्ञी जीव है , मच्छर-माखी- मधुमक्खी ये चौइन्द्रिय असंज्ञी है, चिवटी-चीटा आदि तीन इन्द्रिय। हिरन बकरा मुर्गी आदि अपने हित अहित का निर्णय नहीं कर पाते, जैसे एक doggy की पिटाई लगने पर दुसरे doggy वहाँ से भाग जाते है क्योंकि उन्हें पता है की यदि एक की पिटाई हो रही है तो हमारा भी number आ सकता है, परन्तु एक बकरे को जब मारा जाता है तब दूसरा बकरा खुला होने पर भी वहाँ से नहीं भागता क्योंकि वह अपने हित अहित का निर्णय नहीं कर पाता । जो असंज्ञी होते है वे नाम से पुकारने पर respond नहीं करते, हाथी घोडा बन्दर आदि नाम से पुकारने पर respond करते है पर हिरन मुर्गा आदि नहीं ।

According to Jain Aagam, they are sangyi panch indriya
Please refer to 14 Jeev Samaas topic from Karnanuyog Granths.

1 Like

mindlessness and sleep is very different . mindlessness is rest with eyes open where as sleep is when whole body is shut but internal organs are working

1 Like

I agree.

Mindless beings might or might not have eyes.

स्त्यानगृद्ध आदि में शरीर के बदलाव से ही पहचान की जाती है।

That’s true indeed…...

1 Like