ऐलक और छुल्लक की चर्या किस आगम ग्रन्थ में है
1 Like
क्षुल्लक ऐलक के विषय के ऊपर कोई ग्रंथ नही है परंतु आपको अलग अलग ग्रंथ में से आपको मिल जाएगा।
- सागार धर्मामृत का 7 वा अधयाय
- अष्टपहुड की कुछ गाथायें ( बहुत विचार करके पढ़ना पड़ेगा)
- तत्वज्ञान विवेचिका में 11वी प्रतिमा के ऊपर
- अमितगति श्रवकाचार
- वसुनंदी श्रावकाचार
- प्रश्नोत्तर श्रावकाचार( बा.शितलप्रसादजी ) उसमे 24 वा सर्ग
7)रत्नाकरंड श्रावकाचार का प्रतिमा वाला अधिकार
ऐसी कई जगह पर मिलेगा l
या आप इसमें अंतिम 5 - 6 प्रवचन क्षुल्लक ऐलक पर कई ग्रंथो की सांगोपांग चर्चा की हुई है।आप सुन सकते है ।बहोत मार्मिक चर्चा की हुई है।
4 Likes