घुणाक्षर न्याय का अर्थ?

What is a घुण ?

घुणः (p. 685) ghuṇaḥ घुणः [घुण्-क] A particular kind of insect found in timber. -Comp. -अक्षरम्, -लिपिः f. an incision in wood or in the leaf of a book made by an insect or worm and resembling somewhat the form of a letter.

यहाँ घुण शब्द से एक प्रकार का कीड़ा अथवा दीमक समझना चाहिए, जो लकड़ी पर इसप्रकार चलते है, काटते है, कि कभी कभी अक्षर ही बन जाए… यद्यपि वे इस उद्देश्य से लकड़ी को काट नहीं रहे थे कि अक्षर बन जाए, लेकिन अनायास ही अक्षर बन गये.

संस्कृत में ऐसे बहुत प्रकार के न्यायों का प्रयोग होता है । अभी अभी उनका संकलन कहीं से प्राप्त हुआ है । इस प्रश्न का उत्तर देने में भी इससे सहायता मिली । स्रोत मुझे भी ज्ञात नहीं ।

यहाँ देख सकते है - न्याय (दृष्टांत).pdf (166.4 KB)

8 Likes