ग्रहस्त के अवधि ज्ञान

तीर्थंकर और चक्रवर्ती के आलावा क्या किसी अन्य को भी ग्रहस्त दशा में अवधि ज्ञान होना सम्भव है ?

ये प्रश्न कुछ दिनों पूर्व मेरा भी था, जिसका उत्तर ‘शान्तिनाथ चरित्र’ पढ़ते में सामने आया। उसमें कई जगह उल्लेख आया है कि राजा को अवधिज्ञान हुआ, जो कि ना तीर्थंकर थे ना ही चक्रवर्ती।

1 Like

गुण प्रत्यय अवधिज्ञान तिर्यंच तथा मनुष्य दोनों को सम्यक्त्व आदि के निमित्त से हो सकता हैं।

Image - सर्वार्थ सिद्धि टीका by जयचंद जी छाबड़ा

4 Likes