किन्हीं तीर्थंकर के कम से कम कितने कल्याणक हो सकते हैं, एवं कैसे?

किन्हीं तीर्थंकर के कम से कम कितने कल्याणक हो सकते हैं, एवं कैसे?
विदेहक्षेत्र के तीर्थंकर की अपेक्षा ग्रहण करते हुए उत्तर देने का प्रयास करें।

4 Likes

२ कल्याणक - ज्ञान तथा मोक्ष।

Condition: दीक्षा लेने के पश्चात् तीर्थंकर प्रकृति का बंध होना।

5 Likes

क्या 3 या 4 कल्याणक भी संभव हैं?

1 Like

3 - Yes, जन्म के पश्चात् तथा दीक्षा के पहले, तीर्थंकर प्रकृति का बंध होना।

4 - No, क्यूंकी गर्भ में तीर्थंकर प्रकृति का बंध नहीं हो सकता।

6 Likes

Videhkshetra has Tirthankars with 2(Gyaan, Moksh),3(Tap, Gyaan, Moksha) and 5 kalyanaks.

3 Likes

*Can have

2 Likes