आर्यिका और प्रतिमा

आर्यिकाओं के उत्कृष्ट रूप से 11 प्रतिमा हो सकती है या नहीं ?

यदि आगम प्रमाण ज्ञात हो तो उसे भी प्रेषित कीजिए ।

2 Likes

आधार - सूत्र पहुड की 13ई गाथा।
आर्यिका को 11वी प्रतिमा ही होती है।
उनको श्रवकोत्तम का स्थान दिया गया है।
एक वस्त्र धारी और समस्त परिग्रह के त्यागी और अपने निमित से बनाया हुआ आहार न ग्रहण करने वाले क्षुल्लक ऐलक और आर्यिका एक ही स्थान पर है।

परंतु उनको समोशरण में श्रावक और श्राविका के कोठे में ही बैठना होता है। हमे उनका अभिवादन इच्छामि या इच्छाकर करना चाहिए।

6 Likes