हमारी वीर हरो भवपीर l Humari Veer Haro Bhavpeer

हमारी वीर हरो भवपीर ।।टेक।।

मैं भव दुख-तपित दयामृतसर तुम, लखि आयो तुम तीर।
तुम परमेश मोखमगदर्शक, मोहदवानलनीर ।। १ ।। हमारी. ॥

तुम विनहेत जगतउपकारी, शुद्ध चिदानंद धीर।
गनपतिज्ञान-समुद्र न लंघै, तुम गुनसिंधु गहीर॥ २ ॥ हमारी. ।।

याद नहीं मैं विपत सही जो, धर-धर अमित शरीर।
तुम गुन-चिंतत नशत तथा भय, ज्यों घन चलत समीर॥ ३ । हमारी. ।

कोटवारकी अरज यही है, मैं दुख सहूं अधीर।
हरहु वेदना फन्द ‘दौलको’, कतर कर्म जंजीर ॥ हमारी ।।

Singer: @Samay

6 Likes

अर्थ-

हे भगवान महावीर ! हमारी भव-पीड़ा ( संसार-भ्रमण की पीड़ा) का हरण करो।

मैं दु:खों से तप रहा हूँ, आप दयारूपी अमृत के सागर हैं, यह देखकर आपके पास - तट के पास आया हूं। आप परमेश्वर हैं, मोक्ष-पथ को दिखाने वाले हैं, मोहरूपी अग्नि का शमन करने के लिए नीर हैं, जल हैं।

आप बिना किसी प्रयोजन के - बिना हेतु के जगत का उपकार करनेवाले हैं, शुद्ध आत्मानंद हैं, धैर्यवान हैं। आप गुणों के इतने गहन, गहरे समुद्र हैं कि गणधर का ज्ञान भी उनको लाँघने में; उनका पार पाने में असमर्थ है।

मैंने बार-बार अनेक बार सुंदर देह धारण करके अगणित दु:ख सहे। आपके गुणों के चिंतवन से सारे भय उसी प्रकार विघट जाते हैं जैसे तेज पवन के झौंकों से बादल बिखर जाते हैं।

अनेक बार की, भाँति-भाँति की मेरी अरज-विनती यही है कि अब मैं दु:ख सहते-सहते अधीर हो गया
हूँ। दौलतराम जी कहते हैं कि मेरे कर्मों की जंजीर को काटकर मेरे इस दुःख जाल का हरण करो।

4 Likes